एक्सप्रेसवे पर 6 गाड़ियां टकराई

आज समाज डिजिटल, पुणे:

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बोरघाट के पास सोमवार सुबह रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला की हर किसी की रूह कांप गई। सुबह हुए हादसे में छह गाड़ियां एक दूसरी से भिड़ गई। इसके चलते एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की सभी के शव कार को काटकर बाहर निकाले गए।
इस हादसे में 3 कार, एक टेम्पो, एक प्राइवेट बस और एक ट्रेलर भिड़े हैं। दुर्घटना में तीन लोगों के मारे जाने और छह लोगोें के घायल हो जाने का समाचार है।

हादसे में कार बुरी तरह चिपकी

दुर्घटना के बाद पुणे से मुंबई की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिसके चलते सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मृतकों में शामिल तीनों लोग कार में सवार थे।

इस तरह हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे खड़े मुर्गियों से भरे ट्रक में सबसे पहले एक कार टकराई। इसके बाद पीछे एक के बाद एक वाहन भिड़ गए। इससे कार पूरी तरह पिचक गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार की बॉडी को काटकर उसमें सवार लोगों के शवों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे को देखकर हर किसी की रुह कांप गई।