Aaj Samaj (आज समाज),Speech competition in IB College, पानीपत :आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय हिंदी में रोजगार के अवसर, मीडिया और हिंदी और व्यापार के क्षेत्र में हिंदी की भूमिका रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि कॉलेज उपप्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्या, प्रो. रंजना शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्षा, डॉ. शशि प्रभा और हिंदी विभाग के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन करके किया। कॉलेज उपप्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा संपूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोकर रखती है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था प्राप्त किया
विश्व में हिंदी बढ़ती जा रही है। भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह हमारे देश की राजभाषा है। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने विद्यार्थियों को बताया कि हिंदी भाषा हमारे देश की सांस्कृतिक और संस्कारों का प्रतिबिंब है। मंच संचालन डॉ निर्मला ने किया। प्रतियोगिता में डॉ. निधि, डॉ. जोगेश एवं डॉ. अंजलि ने निर्णायक मंडल की भूमिका और तटस्थ भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था ( बीए प्रथम), द्वितीय स्थान अंजलि( बीए प्रथम- तृतीय), तृतीय स्थान जय गहलोत(बीकॉम ऑनर्स-प्रथम ) और सांत्वना पुरस्कार शंकर (एमए हिंदी फाइनल), दिव्या (बीए प्रथम) ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.सुनिता ढांडा और डॉ. पूजा ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. सीमा, डॉ. प्रवीण कुमार, प्रो. राजेश, डॉ. नरवीर, प्रो. अश्विनी गुप्ता एवं प्रो. अंशिका उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज