पीसीसी एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
220
पीसीसी एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
पीसीसी एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में मंगलवार को एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाषण के माध्यम से देश विदेशों में हो रही गतिविधियों पर विचार प्रकट किए। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने बच्चों को अपनी दिनचर्या को सुधारने के लिए कहा एवं राजीव के अनुसार हमें अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। जिसने समय की कदर नहीं की समय भी उसकी कदर नहीं करता।

जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं

इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। साथ ही साथ देश प्रदेश में हो रही गतिविधियों का भी पता चलता है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सिमरन तागरा ने भाषण के माध्यम से डर विषय पर अपने विचार प्रकट किए एवं कहा डर नाम की कोई चीज नहीं होती। इंसान की सोच ही उसे डराती है। जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं। सिमरन के अनुसार आजकल लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। हमें डरना नहीं चाहिए।

 

पीसीसी एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
पीसीसी एकेडमी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

इस मौके पर सभी बच्चों ने काफी कुछ सीखा एवं इस तरीके की प्रतियोगिता करते रहने के लिए कहा। इस मौके पर भव्या भूटानी ने कहा आजकल की युवा पीढ़ी बहुत जल्दी हार मान लेती है। उसे हार नहीं माननी चाहिए। लगातार प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि किसी ने कहा है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस मौके पर रूपल, खुशी, विशाल, खविश खुराना आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा