IB PG College Panipat में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

0
137
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : आईबी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय पानीपत में भौतिकी विभाग के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय फ्यूचर सोर्स ऑफ़ एनर्जी एंड वॉयरलैस इलेक्ट्रिसिटी रहा। इसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञान एवं आत्मविश्वास बढ़ता है और विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि पैदा होती है। भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रोफेसर सोनिया ने कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान, द्वितीय स्थान पर ज्योति और तृतीय स्थान पर कशिश रहे। प्रतियोगिता में मंच का संचालन प्रोफेसर मनीषा ने किया। इस अवसर पर प्रो. सोनिया, डॉ. चेतना नरूला एवं प्रो. मनीषा आदि उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook