Aaj Samaj (आज समाज),Speech Competition Organized In I.B. PG college,पानीपत : आई. बी. पीजी महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा  कक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय “मानवाधिकार और  युद्धों के समय सामूहिक सुरक्षा की भूमिका का वर्णन रहा”। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने राजनीति विज्ञान विभाग को ऐसे ज्ञानवर्धक विषय लेने के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में इस तरह के विषय छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अति आवश्यक है, जिसके द्वारा सभी छात्र यह समझ सकते है कि विश्व में सामूहिक सुरक्षा का कितना विशेष योगदान है और मानवाधिकार के द्वारा व्यक्ति सामाजिक स्तर से लेकर  राष्ट्रीय स्तर तक अपना विकास कैसे कर सकते है।

प्रतियोगिता में गीता प्रथम

भाषण प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे और गीता, अंजली, पायल, भावना, प्रियांशी, रियाजुद्दीन, कुशाल आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर बल देते हुए  और सभा में उपस्थित अन्य विद्यार्थियों को मानवाधिकार से भी अवगत कराया। राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को राष्ट्र हित और मानवाधिकार संरक्षण जैसी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय संविधान भारत के नागरिकों के हितों की रक्षा करता है और इसी प्रकार वैश्विक मंच पर यूएनओ सहित कई बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठन भी मानव अधिकारों के लिए कार्य कर रहे है । वही गतिविधि प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व वर्तमान अंतरराष्ट्रीय समस्या (इजराइल – फिलिस्तीन , यूक्रेन –  रूस के मध्य युद्ध) के प्रभाव से अवगत कराया तथा किसी भी समस्या का हल युद्ध होने का विरोध किया। इस प्रतियोगिता में गीता को प्रथम  भावना को द्वितीय व प्रियांशी को तृतीय  स्थान प्राप्त हुआ और सर्टिफिकेट देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा गीता द्वारा किया गया| प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. किरण मदान और डॉ. पूनम मदान ने निभाई। इस अवसर पर राजनीति विभाग से सभी सदस्य मौजूद रहे।