Speech Competition in IB College : आई बी कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

0
138
Speech Competition in IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Speech Competition in IB College,पानीपत: आई.बी. (पीजी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय डिजिटल वॉलेट, मेटैवर्स, कृत्रिम होशियारी और सामाजिक मीडिया रहा। इस तरह की क्रियाओं को करवाने का उद्देश्य व विद्यार्थी को डिजिटल मीडिया के बारे में अवगत कराना है। सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन 1 जुलाई 2015 को मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे योजनाओं के लाभार्थी के रूप में लॉन्च किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 15 विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिया गया।
इस भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान व हिमांशु ने द्वितीय स्थान, अंजलि ने तृतीय स्थान और प्रिया और समृद्धि ने सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग नेविद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि मेटैवर्स का प्रयोग इंटरनेट के भविष्य के पुनरावृत्ति का वर्णन करने के लिए किया जाता है और सोशल मीडिया मार्केटिंग की मदद से आप अपने बिजनेस की ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ा सकते हैं। इसके अंदर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन आदि शामिल होते हैं।
डिजिटल वॉलेट का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया को बढ़ाना है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंप्यूटर और अन्य रॉकेट मानव अनुभूति की नकल करते हैं और निर्णय लेने और गतिविधियों को करने में सक्षम होते हैं ।एक निश्चित परिणाम की भविष्यवाणी करने के लक्ष्य के साथ चिकित्सा डाटा का आकलन करते और इस पर कार्य करने के लिए मशीनों का उपयोग किया जा सकता है, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनीत शर्मा ने विद्यार्थी के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के हौसले की प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम फाइनल ईयर की मेंटर प्रो. भावना सलूजा द्वारा किया गया।
Connect With Us: Twitter Facebook