Speech and Poetry Recitation Competition : भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
132
Speech and Poetry Recitation Competition
Speech and Poetry Recitation Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Speech and Poetry Recitation Competition,पानीपत :आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अनेक साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज अंत: महाविद्यालय स्तर पर भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय से सभी संकायों के अधिकतम विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभाई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
  • भाषण में खुशबू व काव्य पाठ में तमन्ना ने हासिल किया प्रथम स्थान

अपनी रुचि अनुसार विषय पर काव्य प्रस्तुत किया गया

प्रतियोगिता में अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में मंच के भय को समाप्त कर, आत्मविश्वास की भावना को प्रबल करती हैं। भाषण प्रतियोगिता के विषय हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार से संबंधित निश्चित किए गए थे। जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी, हिंदी भाषा का वर्तमान, सिनेमा और हिंदी, मीडिया और हिंदी एवं प्रवासी साहित्यकारों का हिंदी भाषा के प्रचार में योगदान इत्यादि विषय रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अपनी रुचि अनुसार विषय पर काव्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन हिंदी विभाग से प्राध्यापक गोपाल मलिक ने किया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग में कार्यरत डॉ. शालिनी और प्राध्यापक विजय सिंह उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

बी. ए. द्वितीय वर्ष की खुशबू ने प्रथम, बी.ए तृतीय वर्ष के ईश ने द्वितीय पुरस्कार, बी.ए द्वितीय वर्ष की दिव्या ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। वहीं बी.ए. प्रथम वर्ष की रूविका और बी.एस.सी प्रथम वर्ष के नितिन ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार जीता। काव्य पाठ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना ने प्रथम पुरस्कार, बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी ने द्वितीय पुरस्कार, बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा किरण ने तृतीय पुरस्कार, बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या, बी.ए तृतीय वर्ष की छात्र तालिब व बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।