प्रवीन दतौड़,सांपला:
Specialist Hospital In Sampla : सांपला के पूर्वी बाइपास स्थित बाबा कालीधाम आश्रम में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बाबा कालीधाम चैरिटेबल द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा । आश्रम संचालक बाबा कालीदास ने बताया कि मार्च,अप्रैल तक हॉस्पिटल में आमजन को चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हॉस्पिटल उद्वघाटन को लेकर बातचीत हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि पांच राज्यों के विधानसभा ख्चुनाव बाद कभी भी प्रधानमंत्री का सांपला आगमन हो सकता है। क्षेत्र के लोगों को वाजिब दाम पर अच्छी सुविधा देने का दावा आश्रम की तरफ से किया जा रहा है।
जरूरतमंदों को पीजीआईएमएस की तर्ज पर 10,20 रूपए से पंजीकरण की सुविधा मिलेगी । वहीं बीपीएल परिवार वालों से किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा । आयुष्मान कार्ड , हरियाणा सरकार सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा कंपनी कंपनियों का पैनल भी मिलेगा । हालांकि जिस भवन में हॉस्पिटल बनाया जा रहा है,वहां भवन निमार्ण कार्य पहले ही हो चूका था।
कारोना संक्रमण से पहले इसी भवन में वैदिक कॉलेज बनाए जाने की आश्रम द्वारा तैयारी की जा रही थी। लेकिन कोरोना काल के समय मरीजों की मौत से बाबा आहत हो गये और वैदिक कॉलेज बनाने के निर्णय को कुछ समय टाल दिया गया। हालांकि आश्रम की तरफ से जल्द ही वैदिक कॉलेज भी बनाने का दावा किया जा रहा है।
बाबा कालीदास के अनुसार देश के नामचीन चिकित्सकों के अलावा विदेश के चिकित्सक भी हॉस्पिटल में सेवांए देगें। हॉस्पिटल पूरी तरह चैरिटेबल के तहत संचालित किया जाएगा । करीब 8 हजार वर्गगज में बन रहे हॉस्पिटल की 4 फ्लोर पहले ही तैयार हो चूकी हैं। अब चिकित्सा संबधित मशीने,उपकरण ,एयर कंडीशन फिटिंग का काम चल रहा है।
50 बैड ऑक्सीजन के आरक्षित (Specialist Hospital In Sampla)
डा.राजेश के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए हॉस्पिटल में 50 बैड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों से लैस किए जाएगें। ताकि आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी न उठानी पड़े । देश के नामचीन हॉस्पिटलों को देखते हुए 18 ओपीडी प्वांइट बनाएं गये हैं।
Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…