गर्भवती महिला को एक विशेष मुहिम के अंतर्गत लगाया जा रहा टीका
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
प्रदेश में टीकाकरण मुहिम पूरे जोरों पर चल रही है जिसके अंतर्गत जोखिम वाली आबादी विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं पर ध्यान दिया गया है। एक गर्भवती महिला की हालत न सिर्फ नाजुक होती है बल्कि वह अपनी कोख में एक और जीवन भी पाल रही होती है जिसको कोविड से बचाने की विशेष जरूरत है। एक गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल में दाखिल होना पड़ता है जिससे अस्पताल के वातावरण में कोविड के फैलाव का खतरा प्रसूति में शामिल स्टाफ को भी हो सकता है। गर्भवती महिला में कोविड के जोखिम को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की गई है। पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की इस मुहिम संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि माहिर कमेटियों की सिफारिशें और केंद्र सरकार की मंजूरी के आधार पर पंजाब सरकार की तरफ से गर्भवती महिला के लिए एक विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू की गई है और इस मुहिम के पहले कुछ दिनों में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1759 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि कोविड के फैलाव को कम करने और जच्चा-बच्चा के जीवन की सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी संभव हो सके, सभी गर्भवती महिलाओं को इस मुहिम में शामिल किया जाए।