Special train left for Supaul for residents of Bihar: बिहार के निवासियों को लेकर सुपौल के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

0
373
पटियाला। आज एक रेल गाड़ी बिहार के निवासियों को ले कर सुपौल ज़िले के लिए रवाना हुई। इस गाड़ी में बिहार के निवासियों को पंजाब सरकार की तरफ से मुहैया करवाई गई मुफ़्त टिकटों दे कर  दोपहर का खाना और पीने के लिए पानी प्रदान किया गया। इन यात्रियों ने भी पंजाब सरकार और ख़ास कर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से उन की घर वापसी के लिए किये प्रबंधों के लिए धन्यवाद किया।
इस रेल गाड़ी को रवाना करने के मौके पहुँचे नगर निगम के मेयर  संजीव शर्मा बिट्टू ने बताया कि इस रेल गाड़ी में 1200 के करीब वह व्यक्ति सवार थे, जो कि कोरोनावायरस के चलते लागू देश व्यापक लाक डाउन करके अपने घर नहीं जा सके और इन की बिहार में अपनी घर वापसी के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की विशेष पहलकदमी पर विशेष रेल गाड़ीयाँ के मुफ़्त प्रबंध किये गए हैं।
 इस से पहले इन यात्रियों को खाना देने के समय इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन संत बांगा, शहरी कांग्रेस के प्रधान  के.के. मल्होत्रा और पंजाब खादी बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन  अनिल मेहता भी मौजूद थे।