Special Staff Kanina की टीम ने राजस्थान के वांछित दो ओर आरोपितों को पकड़ा

0
208
दो ओर आरोपितों को पकड़ा
दो ओर आरोपितों को पकड़ा
  • पकड़े गए दोनों आरोपितों को किया राजस्थान पुलिस के सुपुर्द

Aaj Samaj (आज समाज), Special Staff Kanina, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। दूसरे जिलों/राज्यों में क्राइम कर जिले में आकर छुपने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है, ऐसे आरोपितों को पकड़कर संबंधित थाना की पुलिस टीम के सुपुर्द किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत महेंद्रगढ़ पुलिस की स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने राजस्थान के थाना बहरोड़ के चोरी के मामले में फरार आरोपित को काबूकर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया है। स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने आरोपित सुरेंद्र उर्फ सुंदरपाल वासी कांवी को पकड़कर थाना बहरोड़ की पुलिस टीम के हवाले किया, आरोपित के खिलाफ सन् 2012 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था।

दोनों आरोपित पिछले करीब 10 साल से फरार चल रहे थे

स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक्सीडेंट के मामले में एक ओर आरोपित वीरेंद्र वासी कमानियां को पकड़कर थाना पनियाला पुलिस की सुपुर्द किया है। सन् 2011 में थाना पनियाला में दर्ज एक्सीडेंट के मामले में आरोपित वांछित था, जिसे स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने पकड़कर थाना पनियाला पुलिस के हवाले किया है। दोनों आरोपित पिछले करीब 10 साल से फरार चल रहे थे। महेंद्रगढ़ पुलिस अब तक राजस्थान के फरार आरोपितों में से 7 आरोपितों को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर चुकी है।

Connect With Us: Twitter Facebook