Special Recipe कटहल कोफ्ता, लंच में बनाएं टेस्टी कटहल के कोफ्ते की सब्ज़ी

0
457
Special Recipe kathal kofta
Special Recipe kathal kofta

आज समाज डिजिटल, अंबाला :
कटहल की सब्ज़ी तो सभी खाते है लेकिन कटहल के कोफ्ते की बात ही अलग है। कटहल के कोफ्ते बेहद स्वादिष्ट होते हैं. आज हम आपको कटहल के कोफ्ते बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. तो आइए जानते है।

बनाने की सामग्री

  • कटहल – 300 ग्राम
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी
  • अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • हरा धनियां – थोड़ा कटा हुआ
  • नमक – स्वादानुसार
  • बेसन – दो बड़ी चम्मच
  • तेल – कोफ्ते तलने के लिये
  • टमाटर – 2
  • हरी मिर्च – 2-3
  • अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • काजू – 9-10
  • जीरा – आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
  • हरा धनियां – एक टेबिल स्पून

बनाने की सामग्री विधि

कटहल को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लीजिए. कटहल में थोड़ा पानी डालकर कुकर में उबलने के लिए रख दीजिए. एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिए. अब इसे निकाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए. कटहल, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियां, नमक और बेसन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिए। कोफ्ते बनाने के लिए मिश्रण तैयार है।

अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिए. मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गरम तेल में डालिए. एक-एक कर सारे कोफ्ते ब्राउन होने तक तलिए। कोफ्ते तैयार है. इसकी करी बनाने के लिए काजू को आधा घंटे के लिए पानी में भीगने दीजिए. टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सी में बारीक पीस लीजिए।

एक कढाई में 2 टेबिल स्पून तेल डालकर गरम करें। गरम तेल में जीरा, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालिए. अब इसमें पिसा हुआ टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भूने. अब एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिए।तरी में उबाल आने दें अब इसमें गरम मसाला और हरा धनियां डाल दीजिए. तरी में कोफ्ते डाल कर ढक दीजिए। इसे पराठे, नान या चावल के साथ परोसिये और खाइए।

ये भी पढ़ें : अडाणी को केंद्र सरकार की शह : कुलदीप शर्मा

ये भी पढ़ें : समाजसेवी संदीप मालड़ा को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : प्रधान डाकघर में 9 व 10 फरवरी को होगा अमृतपैक्स प्लस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook