महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक प्रशासन विभाग में आज मेडिटेशन विषय पर विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन Special Program On Meditation

0
434
Special Program On Meditation
Special Program On Meditation

संजीव कौशिक,रोहतक:
Special Program On Meditation : विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जीवन में मेडिटेशन की महत्ता बारे प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तनाव के चलते विद्यार्थी अपना ध्यान पढऩे में एकाग्रता के साथ नहीं लगा पाते। उन्होंने कहा कि मेडिटेशन विद्यार्थियों की पढऩे की क्षमता को बढ़ाता है, उनकी एकाग्रता को बढ़ाता है।

Read Also:शोभायात्रा में दिव्यांगों ने भी किया नवसंवत्सर अभिनन्दन Divyangs Also Greeted Navsamvtsar In The Procession

मेडिटेशन के लाभ के बारे में दी गई जानकारी (Special Program On Meditation)

हर्टफुलनेस, रोहतक के मेडिटेशन विशेषज्ञ डा. बीरेन्द्र फौगाट, राजबीर व कमलेश ने मेडिटेशन के लाभ बारे जानकारी देते हुए इसे सही तरह से करने के तौर-तरीकों बारे भी बताया। कार्यक्रम में मेडिटेशन सत्र में विद्यार्थियों को मेडिटेशन करने की व्यावहारिक जानकारी दी गई और अभ्यास करवाया गया। (Latest Rohtak News) प्रो. सेवा सिंह दहिया ने अंत में आभार जताया।

इस अवसर पर ये सभी रहे शामिल (Special Program On Meditation)

इस अवसर पर प्राध्यापक डा. राजेश कुमार, डा. जगबीर नरवाल, डा. समुंद्र सिंह, डा. सुमनलता, डा. राकेश कुमार समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read Also: मालेरकोटला को मिली तीसरी महिला पुलिस कप्तान,आईपीएस अलका मीना ने संभाला पदभार SSP Alka Meena Malerkotla

Read Also: हकेवि में रीतिरिवाज से मनाया गया उगादि पर्व Ugadi festival in HKV

Connect With Us : Twitter Facebook