-पुलिस को नहीं मिला सुसाइड करने की वजह का सुराग
-जांच चलने का हवाला
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा कैडर के वर्ष 2000 बैच के आईएएस अफसर नितिन कुमार यादव की पत्नी ने रविवार को सेक्टर-18 स्थित मकान नंबर-208 सरकारी निवास पर आत्महत्या कर ली थी। डॉक्टर के स्पेशल पैनल गठित होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सेक्टर-25 स्थित शमशानघाट पर स्वजनों ने संस्कार किया। वहीं, सुसाइड की वजह जानने में लगी पुलिस ने जांच जारी होने का हवाला दिया है।
आईएएस नितिन यादव की पत्नी इंडियन पोस्टल सर्विस की अधिकारी थी। उन्होंने रविवार को देर शाम को कमरे की छत से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के फौरन बाद चंडीगढ़ व हरियाणा के कई आईएएस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आईएएस नितिन यादव की पत्नी को जीएमएसएच-16 में इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बता दें हरियाणा कैडर के आईएएस नितिन कुमार यादव का नाम चंडीगढ़ के नए होम सेक्रेटरी के लिए फाइनल हो चुका है। मौजूदा वे हरियाणा रोजगार विभाग में आयुक्त सचिव, कमिश्नर एंड सेक्रेटरी टू हरियाणा गवर्नमेंट और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.