Faridabad News : ड्रोन से चलाया विशेष अभियान, लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान

0
179
Faridabad News : ड्रोन से चलाया विशेष अभियान, लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान
Faridabad News : ड्रोन से चलाया विशेष अभियान, लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान

Faridabad News :,फरीदाबाद:यातायात पुलिस द्वारा अब हाईवे पर लेन बदलकर चलने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए और भी ज़्यादा सख्ती बरती जा रही है. यातायात पुलिस द्वारा ऐसे लोगो पर नज़र रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है. ड्रोन की सहायता से नियम तोड़ रहे वाहन का तुरंत फोटो खीच जाएगा. ऐसे में वाहन चालक के पास कोई भी बहाना नहीं रह जाएगा.

ड्रोन से रखी जा रही निगाह

दरअसल, यातायात पुलिस कई बार असमंजस की स्थिति में पड़ जाती है कि वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियमों का पालन कर रहा है या नहीं, लेकिन ड्रोन की सहायता से इन सब चीजों का आसानी से पता लग जाएगा. इसी क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा 24 वाहनों के चालान काटे गए. इस विषय में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक, उषा ने बताया कि कुछ लोग लेन बदलकर ड्राइविंग करते हैं, उनके कारण कई बार सड़क हादसे होते हैं. इसलिए यातायात पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय- समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं. फिर भी कुछ लोग बार- बार जागरूक करने के बावजूद भी नियमों की अवहेलना करते हैं.