Aaj Samaj (आज समाज),Special Meeting Of IQAC In I.B. college,पानीपत : आई.बी. महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट (आईक्यूएसी) की विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में आईक्यूएसी के विशिष्ठ सदस्य डॉ. कृष्ण कांत, प्राचार्य, अग्रवाल महाविद्यालय बल्ल्भगढ़ विशेष तौर पर पहुंचे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि आईक्यूएसी की यह बीसवीं बैठक है, और पिछली बैठक में सदस्यों के सुझाव पर हमने डॉ. कृष्ण कांत को विशेष आग्रह किया कि हमारे महाविद्यालय का आने वाले दिनों में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एन ए ए सी) द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में महाविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहे इसके लिए हमें डॉ. कृष्ण कांत जैसे अनुभवी विशेषज्ञ की ज़रुरत है। डॉ. कृष्ण कान्त ने हमारे आग्रह को स्वीकार किया और आज हमारे बीच में उपस्थित हुए हैं। इनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय इस अति महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए पूर्णतया तैयार होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। आईक्यूएसी संयोजक डॉ. विक्रम कुमार ने डॉ. कृष्ण कांत का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय को इस पूरी प्रक्रिया में डॉ. कृष्ण कांत का सहयोग निरंतर मिलता रहा है, और इस आवश्यक समय में उनका हमारे साथ जुड़ना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। इस अवसर पर आई.बी. महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट (आईक्यूएसी) के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आने वाली मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में गहन मंथन किया।