Himachal News : विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई विशेष बैठक

0
40
विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई विशेष बैठक
विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई विशेष बैठक
अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश-चाक चौबन्द हो सुरक्षा व्यवस्था 
Himachal News (आज समाज)शिमला। विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र के दृष्टिगत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को यहां सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर अफसरों के साथ अहम बैठक की। बैठक में पठानिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला प्रशासन को सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द करने के आदेश दिए।
 पठानिया ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के अन्दर दिए गए निर्देशों की अक्षरश: परिपालना हो तथा विधान सभा परिसर में उच्च स्तरीय कानून व्यवस्था सुनिश्चित हो। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र 27 अगस्त से आरम्भ हो रहा है जो 9 सितम्बर तक चलेगा।

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख डॉ. अतुल वर्मा, पुलिस महानिदेशक सीआईडी एसआर ओझा, पुलिस महानिरिक्षक सर्तकता संतोष पटियाल, जिलाधीश जिला शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गांधी, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग राजीव कुमार, प्रबन्ध निदेशक शिमला जल प्रबन्धन निगम लिमिटिड विरेन्द्र कुमार, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र कुमार अत्री, वरिष्ठ स्टॉफ अधिकारी गृह एवं नागरिक सुरक्षा, अरविन्द कुमार, मुख्य अभियन्ता राज्य विद्युत बोर्ड, राकेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बोर्ड, तनुज गुप्ता, उप निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दलीप ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता प्रदेश लोक निर्माण विभाग (विद्युत) सीता राम तोमर, विधानसभा के संयुक्त सचिव बेग राम कश्यप तथा विधान सभा के संयुक्त निदेशक लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल हरदयाल भारद्वाज उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कुलदीप पठानिया ने पुलिस अधिकारियों को सदन की आन्तरिक सुरक्षा तथा अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश संख्या 140 की अक्षरश: अनुपालना करने को सुनिश्चित करने के आदेश दिए ताकि सदन संचालन तथा आसन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना न हो। उन्होंने कहा कि विधायकों को सदन में आने तथा जाने में  किसी भी तरह की असुविधा न हो तथा अधिकारी दीर्घा में प्रश्न काल के दौरान सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव ही बैठेंगे तथा प्रश्नकाल के बाद विभागों के प्रमुख बैठेंगे।