Aaj Samaj (आज समाज),Special Lok Adalat,नीरज कौशिक, नारनौल : जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं तथा वे अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं । ऐसे मामलों का निपटान करने के लिए आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व मोबाइल नंबर 9813141559 पर फोन कर ले सकते हैं कानूनी जानकारी

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं तथा वे अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी लेने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व मोबाइल नंबर 9813141559 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook