Aaj Samaj (आज समाज), Special Lok Adalat,नीरज कौशिक, नारनौल : माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं वे अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं वे अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा जिन मामलों में सरकार एक पक्ष है, उनकी पहचान और निपटान की संभावना का पता लगाने के लिए जिला स्तर पर जानकारी दी गई है।
- 2 Youths Died Due To Drowning In The Canal:नहर में नहाने गए 4 किशोरों में से 2 की डूबने से मौत
- Lok Sabha Elections In Karnal: करनाल में सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल