Special Lecture Program Organized एमडीयू में विशेष व्याख्यान का युवाओं ने उठाया लाभ

0
763
Special Lecture Program Organized

Special Lecture Program Organized

संजीव कौशिक, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन्ज तथा कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के संयुक्त तत्वावधान में आज विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर सूर्य नारायण बहादुर ने- टेन एक्स सक्सैस फामूर्ला विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।

प्रोफेसर ने व्याख्यान को बताया महत्वपूर्ण

कंप्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशनज विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि विद्यार्थियों को वैश्विक रोजगार रूझानों के अनुसार तैयार करने के दृष्टिकोण से ये व्याख्यान महत्त्वपूर्ण है। (Special Lecture Program Organized) प्रो. गिल ने कहा कि विद्यार्थियों के क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास के लिए भविष्य में विशेष व्याख्यान तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।(Special Lecture Program Organized) प्रतिष्ठित कार्पोरेट ट्रेनर सूर्य नारायण बहादुर ने कहा कि सफलता के लिए एक प्रतिशत प्रतिभा तथा 99 प्रतिशत कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।

सफलता के लिए स्व-अनुशासन बेहद आवश्यक

उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए स्व-अनुशासन बेहद जरूरी है। साथ ही, आईक्यू, ईक्यू तथा एसक्यू में संतुलन की बहुत जरूरत है। कार्य के प्रति प्रोफेशनल एप्रोच की वकालत सूर्य नारायण बहादुर ने की। (Special Lecture Program Organized) उन्होंने संचार कौशल तथा प्रबंधकीय कौशल के महत्त्व को अपने व्याख्यान में रेखांकित किया। सूर्य नारायण बाहदुर ने साधारण मेहनत से दस गुणा अधिक मेहनत की पुरजोर वकालत की।

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम का समन्वयन विभाग के प्राध्यापक डा. बाल किशन तथा डा. सुखविंदर सिंह ने किया। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर समेत विभाग के प्राध्यापकगण डा. प्रीति गुलिया, डा. पूजा मित्तल, डा. संदीप दलाल, डा. प्रीति शर्मा, डा. गोपाल, शोधार्थी, विद्यार्थी कार्यक्रम में ब्लेंडेड मोड में शामिल हुए।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook