पुलिस कमिश्नर ने ली डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी और क्राइम यूनिट की बैठक
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले में पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए थाना स्तर पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग बनाई जा सकेगी। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग के गठन होने से मामलों को जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी। लोगों को जल्द न्याय भी मिल सकेगा। यह कहना है पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन का। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने लघु सचिवालय के प्रथम तल पर बने कांफ्रेंस हॉल में जिले के सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी और क्राइम यूनिट की मीटिंग ली।
इस दौरान उन्होंने मनचलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के बाहर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। ताकि महिलाओं के विरूध अपराधों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाना जरूरी है। इस दिश में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सूदखोरों पर भी सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बगैर लाइसेंस के अधिक ब्याज दर पर सूदखोरी का धंधा करने वाले सूदखोरों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने दिए। उन्होंने कहा कि सूदखोर जनता को अत्यधिक दर पर राशि ब्याज पर देते है और इसके लिए उससे पहले ही कोई बहुमुल्य संपत्ति जैसे मकान, दुकान,वाहन व गहने गिरवी रखवा लेते है। गिरवी रखाई गई संपत्ति की कीमत उधार ली गई रकम से कहीं ज्यादा होती है जो की पूरी तरीके से अवैध है।
यदि कर्जदार व्यक्ति रकम चुका नहीं पता है तो उस पर इतना ब्याज लगा दिया जाता है कि कर्ज लेने वाला व्यक्ति ब्याजखोरी के चंगुल में फंस जाता है और सूदखोर उसे प्रताड़ित करना शुरू करते हैं। अगर किसी थाना क्षेत्र में इस तरह की कोई शिकायत आती है तो एसे सूदखोरों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में शादी समारोह में गोली लगने से लड़की मौत