Special Interesting Classes:1 जून से 31 जुलाई तक बाल भवन में लगेंगी विशेष रूचिकर कक्षाएं

0
322
विशेष रूचिकर कक्षाएं
विशेष रूचिकर कक्षाएं

Aaj Samaj (आज समाज),Special Interesting Classes, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान मोनिका गुप्ता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 1 जून से 31 जुलाई तक निजामपुर रोड़ स्थित बाल भवन में बच्चों के लिए डांस, योगा, इंग्लिश स्पीकिंग, तीरन्दाजी व ताईकवांडो विशेष रुचिकर कक्षाएं लगाई जाएंगी।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इन रूचीकर कक्षाओं के तहत डांस, तीरन्दाजी, ताईकवांडों आदि की कक्षाएं 1 जून से 31 जुलाई तक प्रतिदिन सांय 4:30 से 6 बजे तक तथा योगा की कक्षा प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक लगाई जाएगी। डांस कक्षा में बच्चों को पंजाबी, फोक, राजस्थानी, वैस्टन, लावणी, कथक, क्लासिकल/भारत नाटयम आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डिजिटल ई-लाईब्रेरी, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई एवं कटाई प्रशिक्षण, कढ़ाई प्रशिक्षण, हेयर एडं स्किन केयर प्रशिक्षण व डे केयर सैन्टर आदि की नियमित कक्षाएं भी चल रही है। इन कक्षाओं से भी अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को लाभ प्राप्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :Karnal News: मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से घर-घर में कलह, तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते

यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Connect With Us: Twitter Facebook