Himachal NCMC Card Facility : 15 जुलाई से एचआरटीसी बसों में मिलेगी ये खास सुविधा

0
89
15 जुलाई से एचआरटीसी बसों में मिलेगी ये खास सुविधा
15 जुलाई से एचआरटीसी बसों में मिलेगी ये खास सुविधा

Himachal NCMC Card Facility (आज समाज), शिमला। प्रदेश की जनता को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत्त है। इसी के चलते सीएम ने सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि वे जनता की भलाई की योजनाओं पर फोकस करें। इसी के चलते सीएम के दिशा निर्देश के तहत अब एचआरटीसी एक अहम कदम उठाते हुए लोगों के लिए नई सुविधा की शुरूआत करने जा रही है। यह सुविधा आने वाली 15 जुलाई से शुरू होगी।

दरअसल अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के बाद 15 जुलाई से यात्री एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के जरिये भी किराया चुका सकेंगे। एचआरटीसी प्रबंधन ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के मुंबई मुख्यालय के अधिकारियों, टिकट मैनेजमेंट सिस्टम चलाने वाली कंपनी और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जुलाई से सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

एनसीएमसी कार्ड को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यह प्रीपेड कार्ड के रूप में तो काम करेगा ही इसका उपयोग एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी हो सकेगा। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य और एचआरटीसी पहला परिवहन निगम बनेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी इस कार्ड के जरिये निगम की बसों में किराये का भुगतान कर सकेंगे।