Antyodaya Mahasammelan में पहुंचने वालों में दिखाई दिया विशेष उत्साह

0
202
Antyodaya Mahasammelan
  • लोग सवेेरे से ही करनाल सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए हुए रवाना
  • युवाओं ने भारत माता के जयकारों के साथ रखा पायदान पर कदम
  • महिलाओं की संख्या भी सम्मेलन में पहुंचने वालों में अच्छी खासी नजर आई

Aaj Samaj (आज समाज),Antyodaya Mahasammelan, पानीपत : करनाल के दशहरा मैदान में आयोजित किए जा रहे अंत्योदय महासम्मेलन के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। सवेरे से ही लोग अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर निजी व प्राइवेट वाहनों में सवार होकर करनाल के लिए रवाना हुए। अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचाने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग की बसें सवेरे से ही सम्मेलन में पहुंचने के इच्छुक लोगों को लेकर गंतव्य तक जाती हुई नजर आई। सभी बसों पर अंत्योदय महासम्मेलन के बड़े-बड़े बैनर लगे हुए थे जिन पर केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री के चित्र नजर आ रहे  थे।

 

सम्मेलन में पहुंचने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की भी नजर आ रही थी

पानीपत टोल प्लाजा के पास वाहनों को कुछ समय के लिए रोका गया था जहां सम्मेलन में पहुंचने वालों को नाश्ता आदि कराकर रवानगी दी जा रही थी। सम्मेलन में पहुंचने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की भी नजर आ रही थी। युवा भारत माता की जय-जयकार करते हुए गंतव्य तक जा रहे थे। ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अनेक स्थानों पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी। सम्मेलन मेंं पहुंच रहे बबैल गांव के कृष्ण कुमार ने बताया कि यह महासम्मेलन कर्ण भूमि पर इतिहास रचेगा। लोगों का सम्मेलन में पहुंचने के प्रति भारी उत्साह साफ बता रहा है कि आम व्यक्ति सरकार के कार्य शैली से खुश है।

 

सरकार ने गरीब जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है

उन्होंने बताया कि वे सवेरे ही सम्मेलन में पहुंचने के लिए बस स्टैंड पहुंच गए थे। जहां विभाग की बसें उनको ले जाने के लिए तत्पर थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। सरकार के कार्यकाल से आम आदमी पूरी तरह से प्रभावित है। गांव भैंसवाल के भूपेन्द्र ने बताया कि  सही मायने में वर्तमान सरकार ने गरीबों के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनका धरातल पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे अपने 15 साथियों के साथ सम्मेलन में पहुंचे रहे हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook