महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए विशेष प्रयास : अरुणा चौधरी

0
362

दीनानगर में राज्य स्तरीय मेला ‘तीआं तीज दिआं’ मनाया गया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं तथा महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के और ज्यादा मौके मुहैया करवाए गए हैं। वह शुक्रवार को दीनानगर में मनाए गए राज्य स्तरीय मेला ‘तीआं तीज दिआं’ में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तीज का त्योहार खुशियों का त्योहार है और यह दिन महिलाओं की जिंदगी में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं और इससे पहले बेटियों की लोहड़ी भी मनाई गई थी व मुख्यमंत्री पंजाब के हस्ताक्षरों वाले सर्टिफिकेट नवजात बेटियों को दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण, स्थानीय और पंचायती मतदान में 50 फीसद आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सुविधा, माता तृप्ता महिला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी पैड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता, बुढ़ापा, विधवा पेंशन दोगुनी की गई और आश्रित वित्तीय सहायता में वृद्धि की गई है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 1 जुलाई से 750 रुपए से बढ़ा कर 1500 रुपए की गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अदायगी अगस्त से करने के लिए वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मौके पर डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग विपुल उज्जवल ने कहा कि अरुणा चौधरी के नेतृत्व अधीन विभाग द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किए गए हैं, जिससे महिलाओं के सम्मान में विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि दीनानगर में करवाए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्कीमों संबंधी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई समागम करवाए जाएंगे, जिसकी दीनानगर से शुरुआत की गई है।