नई दिल्ली, Bajaj Electric Scooter Chetak 3201: बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 136km चल सकता है। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं। स्पेशल एडिशन स्कूटर के टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसके लुक में भी बदलाव किया है और यह सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में अवेलबल है।

स्टील बॉडी के साथ LED लाइटिंग सेटअप

कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है। इसका डिजाइन और फीचर्स प्रीमियम वैरिएंट की तरह ही है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन में साइड पैनल पर ‘चेतक’ डिकल्स, स्कफ प्लेट और डुअल-टोन सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।

फुल चार्ज पर 136km की रेंज और टॉप स्पीड 73kmph

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनिट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।