Special Dates Announced For Making Votes : 21, 22 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को वोट बनवाने के लिए विशेष तिथियां घोषित : डीसी

0
188
Special Dates Announced For Making Votes
Special Dates Announced For Making Votes
  • वोट के प्रति जागरूक करने के लिए होगा डोर टू डोर वेरिफिकेशन

Aaj Samaj (आज समाज),Special Dates Announced For Making Votes, पानीपत : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर डोर टू डोर वेरिफिकेशन करेंगे। 22 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी मतदाता केंद्रों की रिपोर्ट तैयार होगी।

 

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा

उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का 17 अक्टूबर को प्रकाशन किया जाएगा और 30 नवंबर तक सभी दावे और आपत्तियां लिए जाएंगे। 21,22 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को वोट बनवाने के लिए विशेष तिथियां घोषित की गई है। 26 दिसंबर से पूर्व सभी दावे और आपत्तियां का निष्पादन किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे कार्य में उनका सहयोग करें तथा वोट से वंचित पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु उन्हें जागरूक करें।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 20 July : इस राशि के लोगों का रहेगा सौभाग्य, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook