Aaj Samaj (आज समाज),Nepali Pravasi Sangh,पानीपत : मॉडल टाउन के कम्युनिटी सेंटर में नेपाली प्रवासी संघ द्वारा हरियाणा नेपाली संस्कृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह के सुपुत्र विक्रम शाह एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रधान मुकेश टुटेजा ने शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा राजस्थान में संयुक्त राज्य अधिवेशन पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में न केवल हरियाणा बल्कि दूसरे राज्यों के भी नेपाली प्रवासी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि विक्रम शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में नेपाली प्रवासियों का बहुत योगदान है। भारत के अर्थव्यवस्था में नेपाली प्रवासी अपना श्रमदान कर दिन-रात योगदान कर रहे हैं। इसलिए हम सब नेपाली प्रवासियों के ऋणी है। वहीं वरिष्ठ नेता मुकेश टुटेजा ने भी मंच से संबोधित करते हुए सभी का बार- बार धन्यवाद किया और इसी तरह सहयोग की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी नेपाली प्रवासियों ने कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook