Special Checking Drive Against Triple Riding : सदर पुलिस ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान, 5 मोटरसाइकिलों को किया इम्पाउंड
अगर मालिक अपनी मोटरसाइकिलों को 15 दिनों के अंदर नहीं छुड़वाते तो होगा मामला दर्ज
Aaj Samaj (आज समाज),Special Checking Drive Against Triple Riding,पानीपत : सदर थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पटाखे बजाने वाली बुलेट और ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में सदर पुलिस अब तक 5 मोटरसाइकिलों को इंपाउंड और बहुतों के चालान कर चुकी है। सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास शर्मा ने बताया कि एसपी अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देशानुसार 21 जुलाई से 31 जुलाई तक वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा
इस अभियान में जिन वाहनों पर नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हैं और इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग और पटाखे बजाने वाली बुलेट के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में हम अब तक 5 मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर चुके हैं। जिसमें पटाखे बजाने वाली बुलेट पर 27 हजार रुपए का जुर्माना कर इंपाउंड किया गया है, जबकि बिना नंबर प्लेट के चार मोटरसाइकिलों को भी इंपाउंड किया गया है। राम निवास शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार, बिना नंबर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और ट्रिपल राइडिंग करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। इसके साथ ही जिन मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया है अगर उनके मालिक 15 दिनों के अंदर अपनी मोटरसाइकिलों नहीं छुड़वाते तो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।