Mahendragarh News : स्लम एरिया के बच्चों के लिए 25 नवंबर से लगेंगे विशेष कैंप

0
118
Mahendragarh News: स्लम एरिया के बच्चों के लिए 25 नवंबर से लगेंगे विशेष कैंप

बच्चों के जरुरी कागजात कराए जाएंगे तैयार
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन 25 नवंबर से विशेष कैंप लगाने जा रहा है। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आज शेड्यूल जारी कर दिया है। एडीसी ने बताया कि इन पुनरुत्थान कैंप के दौरान इन स्लम एरिया के बच्चों के विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट तथा कागजात आदि तैयार किए जाएंगे। जिला प्रशासन के पास इन बच्चों का पूरा आंकड़ा पहुंच चुका है। जिला में लगभग 150 ऐसे बच्चे हैं। इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से यहां पर मजदूरी करने वाले नागरिकों के बच्चे हैं। एडीसी ने कहा कि इस वंचित वर्ग को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

इन स्थानों पर लगेंगे मेगा कैंप

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 व 26 नवंबर को सुबह 9 से सांय 5 बजे तक नई अनाज मंडी नांगल चौधरी रोड़ नारनौल में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 नवंबर को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला माजरा खुर्द में, 28 को बाल भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर रोड नांगल चौधरी में, 29 को मदर्स च्वाईस प्ले स्कूल खोड मोड अटेली में तथा 2 दिसंबर को यदुवंशी स्कूल बाढडा रोड़ सतनाली में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पलवल जिले में विकसित होगा एक नया शहर