Special camp for women goalkeepers: महिला गोलकीपरों के लिये लगेगा विशेष शिविर

0
307

बेंगलुरू। हाकी इंडिया ने शनिवार को महिलाओं के लिये सात दिवसीय विशेष गोलकीपिंग शिविर के लिये नौ खिलाड़ियों की घोषणा की जो सोमवार से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण में नीदरलैंड के गोलकीपर विशेषज्ञ मार्तेन द्राइवर द्वारा आयोजित किया जायेगा। सविता और रजनी इतिमारपू की अनुभवी जोड़ी के अलावा इस शिविर में युवा गोलकीपर स्वाती, सोनल मिंज, बीचू देवी खारीबाम, चंचल, खुशबू, रशनप्रीत कौर और एफ रामेंगमावी शामिल हैं। हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, ‘‘हमारे गोलकीपरों के लिये सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ से सीखने का शानदार मौका है। इससे सभी खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग हासिल करने का मौका मिलेगा और विशेष गोलकीपिंग कौशल पर उनकी विशेषज्ञता मिलेगी जिससे उन्हें अपने विकास में मदद मिलेगी। ’’ द्राइवर तीन ओलंपिक खेल, पांच यूरोपीय चैम्पियनशिप, तीन विश्व कप और 10 चैम्पियंस ट्राफी का हिस्सा रह चुके हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.