सीएम नायब सैनी की पत्नी बस को हरी झंडी देकर करेंगी रवाना
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपो से आज प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बस रोजाना दोपहर करीब 2 बजे कुरुक्षेत्र के नए बस अड्डे से चलेगी। आज हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा एवं सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी लाडवा से इस बस को हरी झंडी देकर रवाना करेंगी। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज की बस 13 घंटे से ज्यादा सफर तय करके अगले दिन प्रयागराज पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र से प्रयागराज की दूरी करीब 835 किलोमीटर है।
विभाग की ओर से कुरुक्षेत्र से प्रयागराज के लिए 1160 रुपए किराया रखा गया है। जीएम शेर सिंह ने बताया कि पूरे फरवरी माह तक प्रयागराज मेला चलेगा, जिसमें डिपो से रोजाना बस मेले के लिए रवाना होगी। विभाग ने एक महीने का स्टेट ट्रांसपोर्ट का टैक्स भर दिया है। अगर रूट पर यात्रियों बने रहे तो बस चलती रहेगी।
हर दिन प्रयागराज जाएगी बस
प्रयागराज के लिए आज पहली बस रवाना होगी। यह बस कल सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां कुछ देर रुकने के बाद वापस कुरुक्षेत्र के लिए चलेगी और अगले दिन तक कुरुक्षेत्र आ जाएगी। एक बस को कुरुक्षेत्र-प्रयागराज रूट पर 3 दिन का समय लगेगा। इसलिए रूट बंद न हो, इसलिए विभाग ने 2 बसों को रूट पर उतारने की प्लानिंग की है।
आधार और हैप्पी कार्ड भी चलेंगे
इस बस में यात्रियों को विभाग की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। बस में हैप्पी कार्ड भी चलेगा। इस कार्ड के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के लोग 1 हजार किलोमीटर तक रोडवेज की बस में फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसी बस में बुजुर्ग अपना आधार कार्ड दिखाकर आधे किराए पर यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Union Budget Expectation: वित्त वर्ष 2025 26 के बजट से कई बदलाव की उम्मीद