झूठ बोलकर जनता को लूटने का काम करते हैं विपक्षी दल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र विमोचन के अवसर पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मीडिया को संबोधित किया। ओम प्रकाश धनखड़ ने संकल्प पत्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अलग-अलग जिलों के 2,37,226 लोगों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि भाजपा की संकल्प पत्र समिति ने अनेक बैठकों और मंथन के दौर के बाद, अलग-अलग जिलों में जाकर अधिक से अधिक लोगों से बात करके समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को जानने और समझने का प्रयास किया है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में हर जिले, और समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ हितकर होने वाला है। महिला, किसान, युवा, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति आदि किसी भी वर्ग की आकांक्षाएं इस घोषणापत्र में अछूती नही रहेंगी।
धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई संकल्प पत्र लेकर आती है, तो उसे सिद्ध करने की योजनाओं के साथ आती है। पार्टी का इस बात पर बहुत जोर रहता है कि किस प्रकार निर्धारित बजट में ही सभी संकल्पों को पूरा किया जाए और ऐसे ही संकल्प घोषणा पत्र में शामिल किए जाएं जिन्हें पूरा कर पाना संभव हो। धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई पार्टियां ऐसा घोषणा पत्र लेकर आती हैं, जो बजट के समानुपातिक नहीं होता, जिसके कारण राज्य पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। ये पार्टियां राज्य की जनता को झूठ बोलकर लूटने का काम करती हैं। धनखड़ ने मीडिया से आग्रह किया कि वह विपक्षी दलों से घोषणा पत्र से संबंधित सवाल करें और पूछें कि अपने घोषणा पत्र में दी गई घोषणाओं को वह कितने बजट में पूरा करेंगे।
ओमप्रकाश धनखड़ ने विश्वास दिलाया कि जिस तरह भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा का नॉनस्टॉप विकास किया है, आगे भी इस घोषणा पत्र में उसी नॉनस्टॉप विकास के लिए चीजों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है, इसीलिए ऐसा संकल्प पत्र निर्धारित किया गया है जिसे योजनाबद्ध तरीके से सिद्धि में बदला जा सके।
सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपए।
आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।
चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ?10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ?5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद।
2 लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी।
5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त।
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी।
हर घर गृहणी योजना के तहत 500 में सिलेंडर।
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर।
हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।
भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के आर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत।
भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरूआत।
छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉमूर्ले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति।
सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।
हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…