आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि किसी तरह की मुसीबत आने पर उन्हें तुरंत सहायता मिल सके। इसको लेकर प्रबंधन की ओर से सेंसर फार सिक्योरिटी सिस्टम होगा। जिसके जरिए बच्चे की बेल्ट के अंदर सिस्टम लगाया जाएगा, उसी के जरिए हर बच्चे की ट्रेकिंग होगी। उक्त जानकारी स्कूल की डायरेक्टर डा. सपना गुप्ता ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उनके साथ प्रिंसिपल सुनैना शर्मा व प्रशासक ज्योति भी मौजूद रही। डायरेक्टर ने बताया कि सिक्योरिटी सिस्टम के जरिये घर से स्कूल के लिए निकलते ही बच्चे की ट्रेकिंग शुरू हो जाएगी। जिसकी जानकारी उनके अभिभावकों को भी मिलती रहेगी। इसको लेकर स्कूल में आइटी रिसोर्स सेंटर बनाया जाएगा। जहां एक एक्सपर्ट की तैनाती होगी।
छात्रवृति को लेकर 500 बच्चों ने परीक्षा दी थी
उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा क्लास रूम से काफी समय तक बाहर रहता है तो उसकी जानकारी मिलेगी। कोई कहीं मुसीबत में होता है तो बेल्ट में लगे बटन को दबाने पर सेंसर सायरन के जरिये पत लगने पर उसे तुरंत मदद दी जा सकेगी। बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं प्रिंसिपल सुनैना शर्मा ने बताया कि बच्चे पढ़ने के साथ खेल के खेल के क्षेत्र में भी निपुण हो, इसको लेकर स्कूल में स्पोर्ट्स एकेडमी की भी सुविधा की गई है। प्रशासक ज्योति ने बताया कि स्कूल में छात्रवृति को लेकर 500 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम वीरवार को घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश
यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
यह भी पढ़ें – एसबी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जायेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां
Connect With Us: Twitter Facebook