विद्यार्थियों के लिए खास आचार्य चाणक्य निति Special Acharya Chanakya Niti For Students

0
573
Special Acharya Chanakya Niti For Students

आज समाज डिजिटल, अम्बाला : 
Special Acharya Chanakya Niti For Students : आचार्य चाणक्य के मुताबिक विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का अहम पड़ाव होता है। इसमें गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए क्योंकि गलती करने और सुधारने में आप अपने बहुमूल्य समय को खो देते हैं।

इस जीवन में बेहद अनुशासित होकर अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करनी चाहिए। आचार्य चाणक्य ने विद्यार्थियों को कुछ खास नियमों को पालन करने की हिदायत दी है, ताकि वे अपने लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर सके।

Special Acharya Chanakya Niti For Students

कार्य को करने के लिए समय सीमा तय करें

 किसी भी कार्य को करने के लिए एक समय सीमा तय करें और उस कार्य को उस समय सीमा में हर हाल में पूरा करें. जो छात्र इस नियम का पालन करता है, वो अपने लक्ष्य को किसी भी हाल में प्राप्त करके ही रहता है। जो काम आज करना है, उसे हर हाल में आज ही करें, कल पर कभी न टालें। अगर आपने काम को कल पर टाल दिया तो उसमें कोई न कोई व्यवधान आ सकता है और संभव है कि वो कार्य और टल जाए या पूरा ही न हो सके. इसलिए आज का कार्य आज ही खत्म करें।

Read Also : वास्तु शास्त्र : जानें खाना खाने की दिशा Know Direction Of eating Food

मित्रता  सोच समझकर करें Special Acharya Chanakya Niti For Students

मित्रता बहुत सोच समझकर करें। गलत दोस्ती आपके पूरे भविष्य को खतरे में डाल सकती है। आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। ये आपकी सफलता में बड़ी बाधा होती है इसलिए मित्र उन लोगों को बनाएं जो अच्छे और सच्चे हों।

Read Also : घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House

गलत आदत से बचें Special Acharya Chanakya Niti For Students

विद्यार्थी जीवन में किसी भी तरह की गलत आदत से बचें।। नशे की लत न लगने दे, वरना आप कब अपनी राह से भटक जाएंगे, आपको पता ही नहीं चलेगा। नशा व्यक्ति के जीवन को तबाह कर देता है, विद्यार्थियों के लिए तो ये बहुत बड़ा अभिशाप है।

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us : Twitter Facebook