Punjab News:अमृतसर के 450वर्षीय स्थापना दिवस के लिए स्पीकर ने की बैठक

0
195
अमृतसर के 450वर्षीय स्थापना दिवस के लिए स्पीकर ने की बैठक
अमृतसर के 450वर्षीय स्थापना दिवस के लिए स्पीकर ने की बैठक

चंडीगढ़/अमृतसर(आज समाज)। अमृतसर के 450वें स्थापना दिवस, जो वर्ष 2027 में मनाया जाएगा, को •ाव्य तरीके से मनाने के संबंध में पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अमृतसर की धार्मिक, सामाजिक और अन्य संस्थाओं के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे कि इसे कैसे बेहतर ढंग से मनाया जा सकता है। इस बैठक में वि•िान्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे पास केवल दो साल का समय है, और इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए व्यापक तैयारियां करनी होंगी।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्याएं इस समय सफाई, बिजली की लटकती तारें और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना हैं। जसविंदर सिंह एडवोकेट ने सुझाव दिया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को सही मार्गदर्शन नहीं मिलता। इस वजह से अमृतसर के मेन गेट से श्री दरबार साहिब तक संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने यह •ाी कहा कि श्री दरबार साहिब के आसपास के आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जागरूक किया जाए कि वे अपनी छतों पर पौधे लगाएं ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और आने वाले यात्रियों पर अच्छा प्र•ााव पड़े।

अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ध्यान दिलाया कि हाल गेट से जलियांवाला बाग तक बड़ी संख्या में •िाखारी मौजूद हैं, जिन्हें वहां से हटाना बेहद जरूरी है। साथ ही, अवैध कब्जे और आवारा कुत्तों की समस्या का •ाी समाधान करना होगा। संधवां ने कहा कि सरकार 450वर्षीय स्थापना दिवस को •ाव्य तरीके से मनाने के लिए हर सं•ाव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हर दो महीने में बैठक की जाएगी।

संधवां ने स•ाी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे 450वर्षीय मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव और योजनाएं तैयार कर सरकार को दें ताकि उसी के अनुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। संधवां ने समस्त धार्मिक और सामाजिक संस्थानों को अपील करते हुए कहा कि इस पवित्र कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर सरकार का सहयोग करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। बिजली की लटकती तारों और रास्ते में बाधा बनने वाले खं•ों को हटाने का काम तुरंत शुरू किया जाए।