Spain to ban prostitution

यूरोप का सबसे बड़ा सेक्स बाजार है स्पेन
आज समाज डिजिटल, मैड्रिड:

यूरोप के सबसे बड़े सेक्स बाजार के रूप में पहचान बना चुके स्पेन में अब वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने की तैयारी है। देश के प्रधानमंत्री ने देश से वेश्यावृत्ति को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। इस संबंधी जारी अपने बयान में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा है कि यह महिलाओं के लिए गुलामी है। अपनी सोशलिस्ट पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति के मौके पर वामपंथी नेता सांचेज ने अपनी सरकार की नीतियों को गिनवाया। उन्होंने घरेलू हिंसा और न्यूनतम मजदूरी के संबंध में लाए गए कानूनों का जिक्र किया।

वेश्यावृत्ति को लेकर नहीं है कोई नियम

स्पेन में वैलेन्सिया शहर में हुए सम्मेलन में सांचेज ने कहा कि इस सम्मलेन से एक प्रतिबद्धता उभर रही है, जिसे मैं लागू करूंगा हम महिलाओं को गुलाम बनाने वाली वेश्यावृत्ति को खत्म करेंग। स्पेन में वेश्यावृत्ति के पेशे को लेकर किसी तरह के नियम नहीं हैं। हालांकि यौन उत्पीड़न और महिलाओं की दलाली अपराध है, लेकिन अपनी मर्जी से धन के बदले यौन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई सजा मुकर्रर नहीं है और कानून मानव तस्करी पर केंद्रित हैं.

स्पेन में यौनकर्म नियमित पेशा तो नहीं है, लेकिन देश में बड़ी संख्या में वेश्यालय हैं. ज्यादातर वेश्यालय होटलों या लॉज आदि से चलते हैं। 2009 में एक सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें 30 प्रतिशत पुरुषों ने कहा था कि उन्होंने कम से कम एक बार पैसे देकर सेक्स किया है।

पेड्रो सांचेज पिछले साल बने थे प्रधानमंत्री

पेड्रो सांचेज पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि उन्हें बहुमत नहीं मिल पाया था। अप्रैल 2019 में पार्टी ने महिलाओं को केंद्र में रखकर अपना घोषणापत्र जारी किया था और उसी पर चुनाव लड़ा था। इस घोषणापत्र में वेश्यावृत्ति को गैरकानूनी बनाने की बात कही गई थी, जिसे महिला मतदाताओं को लुभाने के कदम के तौर पर देखा गया था।

Read Also : Target Killing Case कश्मीर में एनआईए ने 11 जगहों पर की छापेमारी

Stock Market : नई ऊंचाई पर बंद हुए शेयर बाजार