अम्बाला में फिर पड़ी स्पा सेंटर पर रेड, 3 युवतियां व एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़ा, देखें वीडियो

0
564
Spa Center Raid In Ambala
  • अम्बाला में तेजी से फल फूल रहा है स्पा सेंटर्स का कारोबार

आज समाज डिजिटल, Spa Center Raid In Ambala : हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्पा सेंटर में रेड की, जहां से यहां से देह व्यापार के धंधे में संलिप्त 3 युवतियों समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह स्पा सेंटर शहर (Spa Center Ambala) की एक फेमस मार्केट में उपलब्ध था, जहां पर स्पा की आड़ में गलत काम करवाया जाता था। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने शुक्रवार शाम को क्राउन स्पा सेंटर (Crown Spa Center Ambala) पर रेड डाली। यहां स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से लड़कियां बुलाकर वैश्या वृति का धंधा हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 3 युवतियों और 1 युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है।

इस बारे में डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्पा सेंटर देह व्यापार का धंधा चलता है। यहां, पुलिस ने रेड करते हुए 3 युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुछ समय पहले बलदेव नगर स्पा सेंटर पर पड़ी थी रेड

बता दें कि अम्बाला में पिछले कुछ दिनों से लगातार स्पा सेंटर खुल रहे हैं, जहां वेश्या वृत्ति के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अम्बाला शहर के बलदेव नगर (Baldev Nagar Spa Center) एरिया में भी मुख्य रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर रेड की थी, जहां से कई लड़कियों को पकड़ा था। हालांकि ये नहीं बताया गया था कि ये सभी लड़कियां लोकल थी या बाहर से बुलाई गई थी। लेकिन जिस तरह से अम्बाला में लगातार स्पा सेंटर खुल रहे हैं और इस तरह के केस सामने आ रहे हैं, ये वाकई हैरानी की बात है। खासकर युव वर्ग को इनसे बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

Connect With Us: Twitter Facebook