आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (SP Singh Baghel on India News Manch): विचारों का महामंचन इंडिया न्यूज़ मंच पर कानून और न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़े बेबाकी से अपने विचारों को साझा किया।

आगमी 2024 के लोकसभा चुनाव के प्लान के लिये जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ” जो फौजें शांतीकाल में अपना पसीना बहा लेती हैं तो उन्हें युद्धकाल में खून नहीं बहाना पड़ता। गरीबों और लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, कानून व्यवस्था, जैसे बाबा का बुलडोजर और बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष परिश्रम कर रहे हैं उससे निश्चित तौर पर 2024 में कमल खिलेगा।

यूपी चुनाव के रोचक तथ्य बताते हुए बघेल ने कहा कि चूंकि सपा और बसपा एकजुट हो गए थे तो 2022 के उपचुनाव में मुझे करहल चुनाव लड़ने भेजा गया और वहां इसकी वजह से यादव vs बघेल चुनाव हो गया। मेरी पर्सनेलिटी पर करहल सूट कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अकेला ऐसा नेता हूं जिसे भारतीय जनता पार्टी 10 साल में 5 चुनाव लड़वा रही है।

ये भी पढ़ें : जनता की आशाओं के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कर रहे कार्य : धामी

ये भी पढ़ें : तेलगांना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, तेलगांना में ‘Hidden Dictatorship’

ये भी पढ़ें : G20 के रूप में भारत के पास अच्छा मौका, बना सकता है अपना इमेज : मनीष तिवारी

ये भी पढ़ें : India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’

Connect With Us: Twitter Facebook