Ambala News | अंबाला । पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि मार्किट क्षेत्र में अवैध पार्किंग व दुकानों के बाहर भारी भरकम सामान रखकर रास्ता रोकने वालों की अब खैर नहीं। अक्सर देखने में आता है कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अतिरिक्त सामान रख कर आने जाने के रास्ते को बाधित करते है व वाहन चालक कहीं भी अपने वाहन को पार्क करके खरीददारी या अन्य कार्य के लिए चला जाता है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आमजन को समस्या का सामना करना पड़ता है।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजन के सुगम आवागमन के लिए अब सभी प्रबंधक थाना को कानूनी प्रक्रिया अपनाने के दिशानिर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अम्बाला छावनी/अम्बाला शहर की मार्केट के दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी व वाहन पार्क करने वालों को कई बार संबंधित प्रबन्धक थाना की तरफ से हिदायतें दी गई है कि वह अपना वाहन निर्धारित स्थान पर खड़ा करें व दुकानदार दुकानों के बाहर अतिरिक्त सामान रख कर रास्ते को बाधित ना करें। परन्तु बार बार हिदायतें देने के बावजूद भी स्थित ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इसी कड़ी में अब प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी अजैब सिंह ने मार्किट व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रास्ता बाधित करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए धारा 152 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से सम्बन्धित के खिलाफ समन जारी करवाकर उचित कार्यवाही व सिक्योरिटी बॉन्ड पर पाबन्द करने की कार्यवाही अमल में लाई गई है।
भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क करें व दुकानदार अतिरिक्तत सामान को स्टोर या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि आमजन को सुविधा व आपातकालीन स्थिति में वाहनों को सुगम रास्ता मिल सके।