SP Reader’s son Kidnapped: एसपी रीडर के बेटे का अपहरण, बंधक बना बेरहमी से पीटा

0
313
SP Reader's son Kidnapped

आठ युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज SP Reader’s son Kidnapped

आज समाज डिजिटल,जींदः

SP Reader’s son Kidnapped: एसपी रीडर के बेटे का घर लौटते समय उसके सहपाठियों ने अपहरण कर लिया और अर्बन एस्टेट के पार्क में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर आठ युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12वीं कक्षा का छात्र है यश

एसपी के रीडर एवं पुलिस कॉलोनी निवासी हरिशंकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा यश निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है, जो स्कूल से बाइक पर घर लौट रहा था। स्कूल के निकट ही मार्केट में मधुर तथा तरूण ने उसे रोक लिया। दोनों के साथ कुछ अन्य युवक भी थे। दोनों उसके बेटे को बाइक सहित अर्बन एस्टेट के पार्क में ले गए, जहां पर उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना का उस समय पता चला जब चोटिल हालत में उसका बेटा घर वापस लौटा। जिस पर उसके बेटे को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन तथा पुलिस से की गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

उन्होंने आरोप लगाया कि यश को लेकर आरोपितों ने बकायदा इंस्टाग्राम पर योजना बनाई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसपी रीडर हरिशंकर की शिकायत पर पांडू पिंडारा निवासी मधुर, गांव राजथल निवासी विजय, न्यु कृष्णा कॉलोनी निवासी तरूण, जींद निवासी अर्पण, मंदीप, उचाना निवासी साहिल, मोहित, अंकुश के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्र का स्कूल से लौटते समय कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की गई है। फिलहाल आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also: Demonstration Outside CM Manohar Lal Residence आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन