SP Nitish Aggarwal : पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक, अज्ञात के साथ ना करें निजी जानकारी सांझा

0
187
साइबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते पुलिस।
साइबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते पुलिस।

Aaj Samaj (आज समाज), SP Nitish Aggarwal,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: एसपी नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशों में जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ और दौंगडा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम ने दौंगडा अहीर में लोगों को साइबर अपराधों के बारे में अवगत करवाया और उनसे बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही मार्केट क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। इसके जरिये लोगों को हेल्प लाइन नंबर 1930 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

साइबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते पुलिस।
साइबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते पुलिस।

पुलिस द्वारा गांव मोड़ी में भी आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें। उस लिंक पर क्लिक करने आपके फोन का डाटा हैक हो सकता है या उस लिंक पर क्लिक करने पर ऐप डाउनलोड होने पर फर्जी ब्राउजर आपके मोबाइल/कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाता है। जिससे साइबर अपराधी आपकी निजी डिटेल्स को हासिल कर लेते हैं।

टीम ने बताया कि इस बात का ध्यान रखें कि अपना कार्ड नंबर, CVV, पिन, ओटीपी, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, डेबिट कार्ड ग्रिड वैल्यू या URN (यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर) को कभी किसी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। इन डिटेल्स को शेयर करने पर अपराधी को आपके अकाउंट का अनाधिकृत एक्सेस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम