SP MLA Pooja Pal: पूजा पाल सहित बीजेपी में शामिल हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के 3 विधायक

0
578
SP MLA Pooja Pal
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल

Aaj Samaj (आज समाज), SP MLA Pooja Pal, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल के अलावा कौशांबी क्षेत्र से ही दो विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही इन विधायकों के पार्टी से हटने की चर्चा तेज हो गई थी।

हालांकि तीनों विधायकों की तरफ से अब तक बीजेपी में जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे माना जा रहा है कि यह दोनों कभी भी पाला बदल सकते हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि एक दो दिन में यह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2022 में कौशांबी की तीनों सीटों पर भाजपा को करारी हार मिली थी। सिराथू सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा था।

केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने पराजित किया था। इसी तरह मंझनपुर सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने जीत दर्ज की थी, जबकि चायल सीट से पूजा पाल ने भाजपा-अपना दल के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल को हराया था। पूजा पाल बसपा के टिकट पर इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से दो बार 2007 और 2012 में विधायक रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.