केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमांचल के कुल्लू पहुंचे। हालांकि उनके दौरे के समय भुंतर एयरपोर्ट के बाहर ही पुलिस वालों के बीच झड़प देखने को मिली। जिसके कारण वहां हंगामा हो गया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचेहैं। जबकि हिमांचल के सीएम जयराम ठाकुर भी दो दिन के कुल्लू में हैं। नितिन गडकरी दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेजहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। बताया गया कि भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी केसाथ बहस के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों अधिकारी आपस मेंभिड़गए। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसेसे वार किया। दोनोंअधिकारियों को मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों नेअलग-अलग किया। जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि अब तक इसे लेकर पुलिस की ओर सेकोईबयान जारी नहीं किया गया है।