- सतर्क व सचेत रहकर अपने पैसे की करें सुरक्षा: एसपी उपासना
Aaj Samaj (आज समाज),SP Kaithal Upasana, मनोज वर्मा ,कैथल: अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रुप में मनाते हुए कैथल पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन लोगो को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करने के साथ विभिन्न साइबर ठगी के तरीके व उनसे बचाव बारे सतर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक उपासना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एटीएम कक्ष से नकदी निकालते समय एटीएम कोड की किसी भी व्यक्ति को जानकारी ना होने दें। एटीएम मशीन पर कोड लगाते समय दूसरे हाथ द्वारा अपने हाथ के ऊपर आड करके सुरक्षा कवच बनाए ताकि कोई व्यक्ति कोड का अंदाजा ना लगा सके। किसी भी अपरिचित व अनजान व्यक्ति की कोई मदद ना लेकर जागरूकता का परिचय देते हुए समुचित सावधानी बरतें। एटीएम से पैसे निकालते समय उपभोक्ता ध्यान दें कि एटीएम मशीन पर कोई अतिरिक्त उपकरण या डिवाईस नहीं लगा हो।
अति आवश्यक होने पर किसी अनजान व्यक्ति से मदद ना लेकर एटीएम पर तैनात बैंक कर्मचारी की ही सहायता लें। प्रयास करें कि एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम कक्ष में आप अकेले मौजूद हों। एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए उपभोक्ता अपने मोबाईल फोन पर आए ओटीपी नंबर को किसी के साथ सांझा ना करें। एसपी उपासना ने उन सभी डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड धारकों व नेट बैंकिंग करने वाले ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपना कार्ड किसी के हाथ में ना दें, साथ ही खरीददारी के वक्त खुद के सामने ही कार्ड स्वाइप करें।
पिन खुद गुप्त तरीके से डाले, एसएमएस अलर्ट हमेशा चालू रखें, ट्रांजेक्शन लिमिट कम रखे, ट्रांजेक्शन गडबडी पर बैंक को शिकायत दें, हर तीन महीने में स्टेटमेंट चैक करें, कार्ड के जरिए पेमेंट सिर्फ एचटीटीपीएस वेबसाइट पर ही करें, साइबर कैफे पर कार्ड का प्रयोग करने से बचे इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी चालू रखें। किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
यह भी पढ़े : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
यह भी पढ़े : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान
Connect With Us: Twitter Facebook