SP Declared 56 candidates

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:

SP Declared 56 candidates : समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 56 प्रत्याशी की सूची जारी की है। 25 जनवरी को सपा ने दूसरी सूची जारी की थी। लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगथढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बारांबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आमजमगढ़, बलिया समेत 56 विधानसभा प्रत्याशी की लिस्ट जारी की है। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया है।

Also Read : हरियाणा ने विभिन्न क्षेत्रों में की अभूतपूर्व उन्नति: गृहमंत्री : Unprecedented Progress
SP Declared 56 candidates

भाजपा के बगावती दारा सिंह को टिकट

SP Declared 56 candidates

भाजपा से बगावत करके पहुंचे कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी विधानसभा से टिकट दिया गया है इसके अलावा बसपा से सपा में गए पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी को चुल्लू पार से, अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा से बाहुबली माफिया अभय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

बसपा सरकार में मंत्री रहे लाल जी को टिकट

SP Declared 56 candidates

बसपा सरकार में मंत्री रहे लाल जी वर्मा को कटेहरी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया। पूर्व मंत्री राम अचल राजभर को अंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट से विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया। अंबेडकरनगर की चारों सीटों पर बसपा से आए हुए लोगों को ही टिकट मिला है। इसके अलावा भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को भी टिकट दिया गया है।

SP Declared 56 candidates

SP Declared 56 candidates

Also Read : बंगा से भाजपा उम्मीदवार चौधरी मोहन लाल ने तिरंगे के साथ शहीदे आजम भगत सिंह को किया नमन : Flowers Offered Of Baba Saheb Ambedkar