SP Ajit Singh Shekhawat : एसपी जीत सिंह शेखावत ने थाना माडल टाउन का किया औपचारिक निरीक्षण

0
184
SP Ajit Singh Shekhawat
  • पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व तैनात अनुसंधानकर्ता पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

Aaj Samaj (आज समाज),SP Ajit Singh Shekhawat, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को थाना माडल टाउन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड की फाइलों का अवलोकन करने के साथ ही थाने की बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर थाने के प्रत्येक कमरे की साफ सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व तैनात अनुसंधानकर्ता पुलिसकर्मियों की थाना में क्राईम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, थाना मॉडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा, एस.पी. रीडर ए.एस.आई. सुभाष व तैनात अनुसंधानकर्ता पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।

 

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मीटिंग में सर्वप्रथम कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर थाना प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए।

महिला विरूद्ध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देश दिए की थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें।

 

किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। आपराधिक प्रकार की घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook