SP and Congress protest outside the House in UP: यूपी में सदन के बाहर सपा और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

0
383

लखनऊ। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर यूपी की विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया। विशेष सत्र की शुरूआत सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियां सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी की विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायक संविधान की रक्षा की नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता महाराष्ट्र में हो रहे सियासी ड्रामे और वहां लोकतंत्र की हत्या की बात कह रहे थे। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने विशेष सत्र का बहिष्कार करते हुए कहा कि भाजपा संविधान की हत्या कर रही है। कांग्रेस संविधान की हत्या करने वालों के साथ नहीं खड़ी हो सकती। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निमार्ता डॉ़ भीमराव आंबेडकर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।