• पर्यवेक्षण अधिकारी, सेल इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मियों की क्राइम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Aaj Samaj (आज समाज),SP Ajit Singh Shekhawat, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने शनिवार को एंटी नारकोटिक्स सेल का औपचारिक निरीक्षण किया। रिकार्ड के रजिस्टर व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरिक, मैस व मालखाना का जायजा लेकर खामियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के बाद क्राइम कंट्रोल के संबंध व लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के मद्देनजर पर्यवेक्षण अधिकारी, सेल इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मियों की क्राइम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप, एसपी रीडर एएसआई सुभाष व सेल से सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देश दिए की लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दिशा में कार्रवाई करते हुए सक्रिय होकर अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण से अंकुश लगाए। अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लेकर आए। लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के मद्देनजर क्षेत्र में निरंतर गश्त करें, शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

Connect With Us: Twitter Facebook