Aaj Samaj (आज समाज),SP Ajit Singh Shekhawat,पानीपत: पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सोमवार को थाना तहसील कैंप का औपचारिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड व दर्ज मुकदमों में जब्त माल मुकदमों को जांचा। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार, थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एएसआई सुभाष व थाना का स्टाफ मौजूद रहा। थाना परिसर का पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। औपचारिक निरिक्षण के दौरान उन्होंने एमएचसी रूम, कंप्यूटर कक्ष, बैरिक, मैस व मालखाना का मुआयना किया। थाना प्रबधंक व एमचसी को थाना के रिकार्ड को दुरूस्त व अपडेट रखने तथा थाना परिसर में व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कानून एवं व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान थाना प्रबंधक व जांच अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधक व जांच अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करने तथा आमजन से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित ना रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए।
किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। आपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
- Weather North India: हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, एक सैनिक की मौत तीन लापता
- Waqf Board Land Scam: दिल्ली-एनसीआर में आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ईडी के छापे
- Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत